28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीडन के नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधा जल्द : राष्ट्रपति

स्टॉकहोम. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारत स्वीडन के नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा जल्द प्रदान करेगा. उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ जैसे सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में स्वीडन की भागीदारी का आह्वान किया. ‘इंडिया एंड स्वीडन : को-क्रिएटिंग ए ब्राइटर फ्यूचर’ विषय पर संगोष्ठी में मुखर्जी ने कहा, ‘भारत जिन चुनौतियों का […]

स्टॉकहोम. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारत स्वीडन के नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा जल्द प्रदान करेगा. उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ जैसे सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में स्वीडन की भागीदारी का आह्वान किया. ‘इंडिया एंड स्वीडन : को-क्रिएटिंग ए ब्राइटर फ्यूचर’ विषय पर संगोष्ठी में मुखर्जी ने कहा, ‘भारत जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, अगर भारत और स्वीडन इनके निराकरण के लिए नवोन्मेषी ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे जो समाधान निकलेगा वो सिर्फ इन दोनों देशों के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए होगा.’ संगोष्ठी से पहले राष्ट्रपति ने स्वीडन की कंपनियों के सीइओ से मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश करने के लिए कहा. सीइओ ने राष्ट्रपति से कहा कि वे वस्तु एवंं सेवा कर को लेकर भारत सरकार के फैसले के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रणब के भोज में स्वीडिश राज परिवार ने लिया भारतीय पकवान का लुत्फ स्टॉकहोम. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां दोपहर के भोज का आयोजन किया, जिसमें स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और महारानी सिलविया ने शिरकत की और कुछ भारतीय पकवानों का लुत्फ उठाया. शाही दंपती के लिए पकवान रसोइएं धीरज सिंह ने तैयार किया था. इसमें मटन करी और तंदूरी, मशरूम एवं झींगे का पकवान, चिकन मलाई टिक्का सहित कई व्यंजन शामिल थे. धीरज सिंह ने पिछले महीने स्टॉकहोम में उस वक्त शोहरत हासिल की, जब उन्होंने लजीज पकवानों के लिए ‘अरला गुल्डको’ (गोल्ड काऊ) पुरस्कार जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें