नयी दिल्ली. मारुति-सुुजुकी और हुंडई के नेतृत्ववाले वाहन उद्योग ने आरबीआइ द्वारा नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का स्वागत किया है. उसने कहा है कि इससे उपभोक्ता को प्रोत्साहन मिल सकता है. वाहन कंपनियों ने कहा कि उपभोक्ताओं का असली फायदा इस पर निर्भर करेगा कि बैंक नीतिगत दर में कटौती का फायदा देते हैं या नहीं.मारति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने कहा कि वाहन उद्योग के लिए ब्याज दर में कटौती का असर उपभोक्ता रुझान में सुधार के तौर पर होगा. यह निश्चित तौर पर सही दिशा में उठाया गया कदम है. इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है. यह ऋण सस्ता करने की दिशा में एक कदम है. इससे उपभोक्ता और चैनल भागीदारों दोनों को मदद मिलेगी और इससे कारोबार की मात्रा बढ़ेगी. कलसी ने कहा कि हालांकि इसका मासिक किस्त पर असर कम ही होगा, क्योंकि नीतिगत दरों में मौजूदा कटौती से हर महीने एक लाख रपए के कर्ज पर करीब 11 रुपये की कमी आयेगी.
BREAKING NEWS
वाहन कंपनियां आरबीआइ की दर कटौती से खुश
नयी दिल्ली. मारुति-सुुजुकी और हुंडई के नेतृत्ववाले वाहन उद्योग ने आरबीआइ द्वारा नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का स्वागत किया है. उसने कहा है कि इससे उपभोक्ता को प्रोत्साहन मिल सकता है. वाहन कंपनियों ने कहा कि उपभोक्ताओं का असली फायदा इस पर निर्भर करेगा कि बैंक नीतिगत दर में कटौती का फायदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement