-10 खदानों लिए निविदा की बिक्री आठ जून से-21 जुलाई तक निविदा प्रपत्र जमा लिये जायेंगे356 मिलियन टन कोयला भंडार हैं 10 खदानों मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीकोयला खदानों के नीलामी के तीसरे चरण में 11 से 17 अगस्त के बीच 10 खदानों की नीलामी की जायेगी. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 में से पांच खदान ऐसे हैं, जो पहले और दूसरे चरण में नहीं बिके.स्वरूप ने कहा कि ये 10 खदान सीमेंट और स्टील कंपनियों को आवंटित किये जायेंगे. इन खदानों में 356 मिलियन टन कोयला भंडार हैं. प्रति वर्ष इनमें से 13.47 मिलियन टन कोयला निकाले जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार नीलामी के नियमों में बदलाव किये गये हैं. इसके तहत एक खदान के लिए एक कंपनी को एक से अधिक बोली लगाने की अनुमति दी गयी है.स्वरूप ने बताया कि खदानों की नीलामी की अधिसूचना आठ जून को जारी होगी. इसी दिन से निविदा प्रपत्र की बिक्री शुरू हो जायेगी. सरकार खदानों के लिए तकनीकी और वित्तीय बोली आमंत्रित करेगी, जिसके कागजात 21 जुलाई तक जमा लिये जायेंगे. नीलामी 11 से 17 अगस्त के बीच होगी.स्वरूप ने बताया कि स्टील, एल्यूमिनियम और सीमेंट कंपनियों के लिए कोल लिंकेज की नीति एक महीने में तैयार हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कोल लिंकेज की नीलामी स्पेक्ट्रम की नीलामी की तर्ज पर होगी, जिसमें सरकारी खजाने में ज्यादा से ज्यादा पैसे लाने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि नीलामी की आधार राशि सरकार तय करेगी. यदि मांग उपलब्धता से अधिक रही, तो कीमत में वृद्धि की जायेगी और तब तक वृद्धि की जाती रहेगी, जब तक मांग और उपलब्धता बराबर न हो जाये.
BREAKING NEWS
कोयला खदानों की नीलामी अगस्त में
-10 खदानों लिए निविदा की बिक्री आठ जून से-21 जुलाई तक निविदा प्रपत्र जमा लिये जायेंगे356 मिलियन टन कोयला भंडार हैं 10 खदानों मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीकोयला खदानों के नीलामी के तीसरे चरण में 11 से 17 अगस्त के बीच 10 खदानों की नीलामी की जायेगी. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने गुरुवार को ट्वीट कर यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement