21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलारुस ने भी किया सुप में भारत की दावेदारी का समर्थन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताया आभारएजेंसियां, मिन्स्कराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के ‘उचित’ दावे का ‘स्पष्ट समर्थन’ करने और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के भारतीय प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए बुधवार को बेलारुस का आभार जताया.राष्ट्रपति अलेक्सांद्र वी लुकाशेंको द्वारा दिये […]

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताया आभारएजेंसियां, मिन्स्कराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के ‘उचित’ दावे का ‘स्पष्ट समर्थन’ करने और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के भारतीय प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए बुधवार को बेलारुस का आभार जताया.राष्ट्रपति अलेक्सांद्र वी लुकाशेंको द्वारा दिये गये दोपहर के भोज के दौरान मुखर्जी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और गुट निरपेक्ष आंदोलन समेत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग घनिष्ठ और लाभदायक रहा है. यह जारी रहना चाहिए. मंगलवार रात यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मुखर्जी ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय संगठनों के ढांचे के भीतर उससे जुड़े मुद्दों पर बेलारुस के दृष्टिकोण की हमेशा सराहना करेगा. मुखर्जी की बेलारुस की यह यात्रा किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली यात्रा है.राष्ट्रपति ने कहा कि आज का विचार-विमर्श और उनकी यात्रा के दौरान आयोजित विभिन्न आयोजनों से भारत-बेलारुस संबंध नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे. कहा, ‘मैं दोहराना चाहूंगा कि हम, हमारे आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग, रक्षा संबंधों और वैज्ञानिक तथा शैक्षणिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें