23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार मंे लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 24 अंक और टूटा

मुंबई. बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मंे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 24 अंक टूट कर 26,813.42 अंक पर आ गया. विदेशी पूंजी की निकासी, कमजोर मॉनसून के अनुमान, आर्थिक सुधार को लेकर रिजर्व बैंक के सतर्क रख तथा रुपये के 20 माह के निचले स्तर पर आने के बीच सेंसेक्स मंे लगातार तीसरे […]

मुंबई. बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मंे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 24 अंक टूट कर 26,813.42 अंक पर आ गया. विदेशी पूंजी की निकासी, कमजोर मॉनसून के अनुमान, आर्थिक सुधार को लेकर रिजर्व बैंक के सतर्क रख तथा रुपये के 20 माह के निचले स्तर पर आने के बीच सेंसेक्स मंे लगातार तीसरे दिन गिरावट आयी. मौसम विभाग ने इस साल मॉनसून कमजोर रहने का अनुमान लगाया. सूखे की आशंका से कंपनी की आमदनी व ईंधन मुद्रास्फीति प्रभावित हो सकती है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 26,940.64 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 26,948.84 अंक तक गया. लेकिन मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह दिन के निचले स्तर 26,551.97 अंक तक नीचे आया. बाद मंे चुनिंदा बड़ी कंपनियांे के शेयरांे मंे लिवाली से सेंसेक्स मंे कुछ सुधार हुआ और अंत मंे यह 23.78 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,813.42 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचंेज का निफ्टी 8,100 अंक से नीचे 8,056.75 अंक तक आया और बाद मंे इसने मजबूत वापसी की. अंत मंे यह 4.45 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 8,130.65 अंक पर बंद हुआ. सेंेसेक्स की कंपनियांे मंे टाटा स्टील मंे सबसे अधिक 2.58 प्रतिशत की गिरावट आयी. वेदांता का शेयर 1.89 प्रतिशत और हिंडाल्को 0.66 प्रतिशत टूटा. सेंसेक्स के 30 शेयरांे मंे 19 नुकसान मंे रहे, जबकि 11 अन्य मंे लाभ दर्ज हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें