17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा गिरा,गरमी से थोड़ी राहत

प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू में पारा नीचे आया है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को लगभग पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जबकि मंगलवार को यह 40.6 डिग्री रहा. यद्यपि सोमवार की तुलना में मंगलवार को गरमी कम रही, लेकिन इसे यदि 2014 की तुलना […]

प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू में पारा नीचे आया है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को लगभग पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जबकि मंगलवार को यह 40.6 डिग्री रहा. यद्यपि सोमवार की तुलना में मंगलवार को गरमी कम रही, लेकिन इसे यदि 2014 की तुलना में देखा जाये, तो पिछले वर्ष की तुलना में मंगलवार को अधिक गरमी थी. दो जून 2014 को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री था, जबकि 2015 में यह 40.6 डिग्री सेल्सियस है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान में गिरावट का कारण सोमवार की शाम में हुई हल्की बारिश है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी एक-दो दिन तक आसमान में बादल रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने का आसार है.2014 में क्या थी स्थितितिथिअधिकतमन्यूनतम20 मई42.426.121 मई42.824.822 मई42.027.423 मई43.825.824 मई43.426.925 मई41.231.326 मई34.027.327 मई29.024.128 मई34.623.629 मई41.824.730 मई44.027.531 मई38.722.31 जून39.026.52 जून38.828.72015 में क्या है स्थिति20 मई43.029.321 मई44.836.922 मई46.026.723 मई46.628.924 मई46.829.225 मई46.430.126 मई46.831.327 मई47.030.128 मई45.430.029 मई46.828.930 मई45.829.631 मई45.631.41 जून45.532.42 जून40.626.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें