28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध रंगकर्मी बलदेव को सबने किया नमन

तसवीर सिटी में 5 देशप्रिय के नाम से है-रंगदर्पण नाट्य संस्था ने स्व ठाकुर के नाम से पुरस्कार की घोषणा कीरांची. देशप्रिय क्लब में शुक्रवार को प्रसिद्ध रंगकर्मी व जॉलीवूड के फिल्म अभिनेता बलदेव नारायण ठाकुर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सबने स्व ठाकुर की चित्र पर माल्यार्पण कर […]

तसवीर सिटी में 5 देशप्रिय के नाम से है-रंगदर्पण नाट्य संस्था ने स्व ठाकुर के नाम से पुरस्कार की घोषणा कीरांची. देशप्रिय क्लब में शुक्रवार को प्रसिद्ध रंगकर्मी व जॉलीवूड के फिल्म अभिनेता बलदेव नारायण ठाकुर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सबने स्व ठाकुर की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘हौसला अभी बुलंद है’ की स्क्रीनिंग की गयी. इस फिल्म में बलदेव नारायण ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व सहित नाट्यमंच, फिल्म, आकाशवाणी और दूरदर्शन में किये गये अभिनय की झलक भी दिखायी गयी. डॉ सुशील अंकन ने ठाकुर की सतत नाट्य यात्रा की संक्षिप्त जानकारी दी. मौके पर विनोद कुमार, अशोक पागल, कमल बोस, गुलफाम, शिशिर पंडित ने अपने विचार प्रकट किये. दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर रंगदर्पण नाट्य संस्था ने अपने वार्षिकोत्सव में स्व ठाकुर के नाम से पुरस्कार की घोषणा की. इस श्रद्घांजलि सभा में रांची महानगर के वरिष्ठ, प्रतिष्ठित एवं नवोदित सभी विधाओं के कलाकारों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की. कार्यक्रम में डॉ श्रवणकुमार गोस्वामी, विनोद कुमार, रंगकर्मी अशोक पागल, शिशिर पंडित, विश्वनाथ प्रसाद, कुलदीप सिंंह दीपक, आलोक तुल्स्यान, चन्द्रमोहन खन्ना, अनिकेत, अनिल ठाकुर, कीर्तिशंकर वर्मा, राजश्री प्रसाद, निरंजन कुमार, अखौरी प्रमोद कुमार, प्रियरंजन, प्रदीप बोस, गुलफाम, सूरज खन्ना आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि दिनांक एक जून 2015 को कुछ महीने की बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. वे 85 वर्ष के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें