24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरवार में मना पर्यावरण दिवस, एजीएम जीएस भाटी ने कहा ….ओके

धरती को प्रदूषण से बचाना हैतस्वीर 01 पौधा लगाते एजीएम जीएस भाटी02 कार्यक्रम में शामिल अधिकारी-इस साल 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्यपिपरवार. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एजीएम जीएस भाटी ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर एजीएम जीएस भाटी ने […]

धरती को प्रदूषण से बचाना हैतस्वीर 01 पौधा लगाते एजीएम जीएस भाटी02 कार्यक्रम में शामिल अधिकारी-इस साल 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्यपिपरवार. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एजीएम जीएस भाटी ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर एजीएम जीएस भाटी ने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित है. भावी पीढ़ी के लिए धरती को प्रदूषण से बचाना जरूरी है. हर व्यक्ति को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए. खनन क्षेत्र में प्रदूषण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसकी अनदेखी समस्या का कारण बन सकती है. पिपरवार क्षेत्र को प्रदूषण से बचाने के लिए इस वर्ष आठ हेक्टेयर में 20 हजार पौधे लगाये जायेंगे. अब तक एरिया द्वारा 493 हेक्टेयर भूमि में 12 लाख से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं. पिछले 10 वर्ष में 30 तालाब का निर्माण किया जा चुका है. पर्यावरण दिवस के मौके पर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में आम, कटहल, आंवला, अशोक आदि के पौधे लगाये गये. इस अवसर पर पीएल बेहरा, धीरेंद्र बिहारी, सी सिंह, उमेश सिंह, कैप्टन एमके सिंह, डीके सिंह, एसके अग्रवाल, डीडी मुखर्जी, एनके द्विवेदी, सीएम पांडी, पी चेलप्पा, संजय कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. उधर, पिपरवार, सीएचपी/सीपीपी व अशोक परियोजना में 500 पौधे लगाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें