27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी को मिलेगी निर्बाध बिजली….ओके

फोटो :–विधायक ने किया पांच एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफारमर का उदघाटन खलारी. राज्य ऊर्जा विकास निगम के बचरा सबस्टेशन से जुड़े केडी, खलारी, मैक्लुस्कीगंज, राय व चामा के उपभोक्ताओं के लिए अच्छे दिन आ गये हैं. अब उन्हें 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी. शुक्रवार को विधायक डॉ जीतूचरण राम ने सब स्टेशन में पांच एमवीए […]

फोटो :–विधायक ने किया पांच एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफारमर का उदघाटन खलारी. राज्य ऊर्जा विकास निगम के बचरा सबस्टेशन से जुड़े केडी, खलारी, मैक्लुस्कीगंज, राय व चामा के उपभोक्ताओं के लिए अच्छे दिन आ गये हैं. अब उन्हें 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी. शुक्रवार को विधायक डॉ जीतूचरण राम ने सब स्टेशन में पांच एमवीए के एक अतिरिक्त एचटी ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. लोड अधिक होने के कारण पूर्व में यहां लगा पांच एमवीए के ट्रांसफारमर काफी नहीं था. मौके पर विधायक ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने 24 घंटे बिजली दिलाने का वादा किया था, जो आज पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ट्रांसमिशन लाइन को भी शीघ्र दुरुस्त किया जायेगा. इसके अलावे खलारी में स्वास्थ्य सुविधा जल्द दुरुस्त की जायेगी. उदघाटन के अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता प्रवीण उरांव, रामप्रवेश नायक, रमेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पांडेय, शंकर महतो, लखन साव, विजय, दिनेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें