फोटो कैप्सन : एनएच 75 सड़क के किनारे फेंका गया इस्तेमाल किया हुआ डिस्पोजल सीरिंज व वैक्सिन की बोतलें.रेहला (पलामू ). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के एनएच 75 स्थित ब्रहमोरिया मोड़ पर सड़क किनारे स्थानीय झोला छाप चिकित्सकों की ओर से इस्तेमाल किया गया डिस्पोजल सीरिंज, दवा व वैक्सिन की बोतलें फेंकी गयी है़ जो सुरक्षा के लिहाज से बड़ी लापरवाही को दर्शाता है़ आसपास के बच्चे फेंके गये डिस्पोजल सीरिंज लेकर खेलते है़ं जो कभी भी लापरवाही का बड़ा परिणाम हो सकता है़ वहीं फेंके गये दवा की बोतलें व डिस्पोजल सीरिंज फैल कर सड़क पर आ जाता है़ जो बोतलें टूट कर आते-जाते लोगों के पैर में चुभ कर घाव भी दे रहा है़ लेकिन दर्द झोला छाप चिकित्सकों को इससे कोई लेना नहीं़ उपयोग किये गये व बेकार सामान को नष्ट करने का प्रावधान है़ स्थानीय लोगों ने ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है़ ताकि दर्द दूर करने वाले चिकित्सक कोई बड़ा दर्द न दे़
जहां-तहां पड़े हैं मेडिकल वेस्ट
फोटो कैप्सन : एनएच 75 सड़क के किनारे फेंका गया इस्तेमाल किया हुआ डिस्पोजल सीरिंज व वैक्सिन की बोतलें.रेहला (पलामू ). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के एनएच 75 स्थित ब्रहमोरिया मोड़ पर सड़क किनारे स्थानीय झोला छाप चिकित्सकों की ओर से इस्तेमाल किया गया डिस्पोजल सीरिंज, दवा व वैक्सिन की बोतलें फेंकी गयी है़ जो सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement