तसवीर : ट्रैक पर है रांची : बुधवार को काफी संख्या में मुसलिम लोगों ने नफिल रोजा रखा. इस रोजे का विशेष महत्व होने के कारण अधिकतर लोगों ने रोजा रखा. सेहरी किया और दिन भर रोजा रखकर इबादत की. शाम में कई लोगों ने अपने घरों में तो कई लोगो ने सार्वजनिक रूप से इफ्तार किया.इससे पूर्व सभी की खुशहाली के लिए दुआ की. आज दिन भर मुसलिम बहुल इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. मालूम हो कि रात भर इबादत करने के बाद लोगों ने दिन में आराम किया.जिस कारण सड़कों में सन्नाटा था.वहीं दुकानें आदि भी बंद थी. इस रोजे के बाद से अब लोगों को रमजान शुरू होने का इंतजार है. मालूम हो कि 18 जून को रमजान माह का चांद नजर आ सकता है. इस दिन यदि चांद नजर आ जाता है तो इसी दिन से रमजान माह की तरावीह शुरू हो जायेगी और अगले दिन 19 जून को रमजान माह की पहली तारीख है. संभवत: 19 जुलाई को ईद उल फित्र मनायी जायेगी.
नफिल रोजा रखा गया (पढ़ लें)
तसवीर : ट्रैक पर है रांची : बुधवार को काफी संख्या में मुसलिम लोगों ने नफिल रोजा रखा. इस रोजे का विशेष महत्व होने के कारण अधिकतर लोगों ने रोजा रखा. सेहरी किया और दिन भर रोजा रखकर इबादत की. शाम में कई लोगों ने अपने घरों में तो कई लोगो ने सार्वजनिक रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement