सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा देने की तैयारी रांची . सरकार मरीजों को नि:शुल्क दवा देने का कार्यक्रम शुरू कर रही है. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को जरूरी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. यह कार्यक्रम राज्य योजना मद से संचालित होना है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) ने अभी जरूरी दवाओं की सूची में शामिल 83 दवाओं के लिए टेंडर निकाला है. ये सर्वाधिक खपत वाली दवाएं हैं. इसके बाद करीब 40 और दवाओं के टेंडर निकाले जायेंगे. विभागीय खरीद सहित एनआरएचएम तथा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) जैसे कार्यक्रमों के लिए 70-80 करोड़ की दवाएं खरीदी जानी है. इधर यह योजना संचालित करने के लिए पहले वित्त व कैबिनेट की सहमति ली जानी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इसमें ज्यादा परेशानी नहीं होगी. दरअसल केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि वे अपने यहां नि:शुल्क दवा तथा नि:शुल्क जांच के कार्यक्रम चलायें. वहीं राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कहा गया है कि कार्यक्रम शुरू करने पर केंद्र संबंधित राज्य को उसके प्रोग्राम्स इंप्लीमेंटेशन प्लान (पीआइपी) के कुल बजट का पांच फीसदी अतिरिक्त राशि देगा. यानी यदि किसी राज्य को एनआरएचएम व एनयूएचएम के तहत एक हजार करोड़ रुपये मिलते हैं, तो केंद्र उस राज्य को 50 करोड़ अतिरिक्त देगा.
BREAKING NEWS
कैबिनेट की सहमति के बाद मिलेगी नि:शुल्क दवा
सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा देने की तैयारी रांची . सरकार मरीजों को नि:शुल्क दवा देने का कार्यक्रम शुरू कर रही है. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को जरूरी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. यह कार्यक्रम राज्य योजना मद से संचालित होना है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement