वहीं जांच होगीवरीय संवाददाता रांचीरांची से जब्त मैगी का सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. इसकी जांच कोलकाता के मान्यता प्राप्त पांच लैब में से किसी एक लैब में होनी है. इधर खाद्य निदेशालय ने सैंपल कोलकाता भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. इसे एक-दो दिनों में डिसपैच कर दिया जायेगा. इस संबंध में भारत सरकार के फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) से एक नोटिस बुधवार को खाद्य आयुक्त सह स्वास्थ्य सचिव को मिला है. इसमें लिखा है कि जब्त किये गये मैगी सैंपल की जांच अपने क्षेत्र के किसी मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में ही करानी है. रांची पूर्वी क्षेत्र में है तथा कोलकाता के पांच लैब मान्यता प्राप्त हैं. गौरतलब है कि एफएसएसएआइ ने कोलकाता सहित देश भर में 68 प्रयोगशालाओं को अपनी मान्यता दी है. जांच जल्दी कराने संबंधी किसी बात का उल्लेख चिट्ठी में नहीं है. हालांकि खाद्य संरक्षा अधिनियम के तहत किसी सैंपल की जांच अधिकतम 14 दिनों में कर लेनी होती है. गौरतलब है कि मैगी में निर्धारित मात्रा से अधिक लेड (शीशा) पाये जाने की खबर के बाद देश भर से मैगी का सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है. बच्चों के इस पसंदीदा खाद्य (नूडल्स) के चार सैंपल मंगलवार को लिये गये थे. बुधवार को भी कृषि बाजार समिति, पंडरा के प्रांगण से पांच सैंपल लिये गये हैं.
BREAKING NEWS
कोलकाता जायेगा मैगी सैंपल
वहीं जांच होगीवरीय संवाददाता रांचीरांची से जब्त मैगी का सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. इसकी जांच कोलकाता के मान्यता प्राप्त पांच लैब में से किसी एक लैब में होनी है. इधर खाद्य निदेशालय ने सैंपल कोलकाता भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. इसे एक-दो दिनों में डिसपैच कर दिया जायेगा. इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement