13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक, मध्य व कस्तूरबा स्कूलों का होगा दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण

25 और 26 जून को होगा अंकेक्षण27 जून को जन संवाद का होगा आयोजनवरीय संवाददातारांची. राज्य के हजारों प्राथमिक, मध्य व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण 25 और 26 जून को नौ-10 व्यक्तियों के समूह द्वारा विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण के बाद 27 […]

25 और 26 जून को होगा अंकेक्षण27 जून को जन संवाद का होगा आयोजनवरीय संवाददातारांची. राज्य के हजारों प्राथमिक, मध्य व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण 25 और 26 जून को नौ-10 व्यक्तियों के समूह द्वारा विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण के बाद 27 जून को जन संवाद का आयोजन किया जायेगा. जन संवाद विद्यालय परिसर में सुबह नौ बजे आयोजित किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण व जन संवाद की सफलता के लिए राज्य स्तर पर ममता लकड़ा राज्य नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगी. यह जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक हंसराज सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 22 जून को प्रखंड में बीआरपी, सीआरपी के साथ विद्यालय प्रधान व वार्डेन की बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में सामाजिक अंकेक्षण के मुद्दे पर जानकारी दी जायेगी. नौ-10 व्यक्तियों का समूह (अंकेक्षण दल) बनाया जायेगा. सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. 23 जून को संकुल स्तर पर अंकेक्षण दल की बैठक होगी, जिसमें सामाजिक अंकेक्षण व जन संवाद की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें