वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया ने कोयला कंपनियों में ऑटो इलेक्ट्रिशियन, आर्मेचर वाइंडर सहित कई पदों का कैडर स्कीम तय कर दिया है. कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के बाद इसे तय किया गया है. इसमें राम कार/ शटल/ मल्टी यूटिलिटी व्हेकिल / फ्री स्ट्रिड व्हेकिल/ ड्राफ्ट रनर ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रिशियन (उत्खनन), आर्मेचर वाइंडर/ मोटर वाइंडर (उत्खनन) का पद है. कोल इंडिया ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पहले इन पदों पर काम करनेवालों के लिए प्रमोशन का प्रावधान नहीं था. अब सभी कर्मी गैर अधिकारी वर्ग के उच्च पदों तक प्रमोशन पा सकेंगे. नर्सों का यूनिफॉर्म भत्ता 4500 हुआ कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों के अस्पतालों में काम करनेवाली नर्सों का यूनिफॉर्म भत्ता 4500 रुपये कर दिया गया है. यह एक अप्रैल 2015 से लागू होगा. हर साल नर्सों की इतनी राशि मिलेगी. 2003 से यह तीन हजार रुपये प्रति साल था. इसकी सूचना सभी कंपनियों को भेज दी गयी है. सीसीएल को मिले कई अधिकारी कोल इंडिया ने कई अधिकारियों का पदस्थापन सीसीएल में किया है. नियुक्ति के बाद इनका पदस्थापन यहां किया गया है. इसमें सिविल संवर्ग के दो तथा एक अधिकारी खनन का हैं. इनका प्रशिक्षण आइआइसीएम में चल रहा था. सिविल के शम्मी सिन्हा व नासिर तौहिद तथा खनन के शिव दत्त राजोरिया शामिल हैं. उत्खनन संवर्ग के दो अधिकारी नितुल कुमार तथा अनूप कुमार भगत भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों का पदस्थापन इ-3 रैंक में किया गया है.
BREAKING NEWS
ऑटो इलेक्ट्रिशियन व मोटर वाइंडर का कैडर स्कीम तय, अधिसूचना जारी
वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया ने कोयला कंपनियों में ऑटो इलेक्ट्रिशियन, आर्मेचर वाइंडर सहित कई पदों का कैडर स्कीम तय कर दिया है. कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के बाद इसे तय किया गया है. इसमें राम कार/ शटल/ मल्टी यूटिलिटी व्हेकिल / फ्री स्ट्रिड व्हेकिल/ ड्राफ्ट रनर ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रिशियन (उत्खनन), आर्मेचर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement