(फोटो कौशिक देंगे)जांच केंद्र की हालत जर्जरकेंद्र की छत पर लगे हैं वायु प्रदूषण जांच उपकरणराणा प्रतापरांची. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूरे तामझाम से अलबर्ट एक्का चौक पर वाहन उत्सर्जन सह वायु प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की थी. शुरुआती दिनों में केंद्र पर वाहनों से हो रहे प्रदूषण की जांच की जाती थी. जांच के बाद वाहन चालकों को सर्टिफिकेट दिया जाता था. अब इस केंद्र से किसी वाहन की जांच नहीं की जाती है. यह कार्य पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है. गौरतलब है कि बोर्ड के पहले अध्यक्ष रहे ठाकुर बाल मुकुंद नाथ शाहदेव ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पांच जून 2004 को वाहन उत्सर्जन जांच केंद्र का उदघाटन किया था. तब से लेकर अब तक केंद्र का विस्तार नहीं किया गया है. एक कमरे के भवन में जांच केंद्र बनाया गया है. इसकी छत पर वायु प्रदूषण की जांच के लिए ऑटोमेटिक उपकरण लगाये गये हैं. इससे अलबर्ट एक्का चौक व आसपास के वातावरण में प्रदूषण की क्या स्थिति है, पता लगाया जाता है. कमरे की स्थिति जर्जर हो चुकी है. प्लास्टर गिर रहा है. उसकी मरम्मत भी नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि यहां एक कर्मचारी है. उसके भी आने व जाने का समय निश्चित नहीं है. कभी शाम में आता है, तो कभी रात में. दिन में केंद्र का दरवाजा खुलता भी है या नहीं, यह कोई नहीं जानता है.
वायु प्रदूषण जांच केंद्र पड़ा है ठप
(फोटो कौशिक देंगे)जांच केंद्र की हालत जर्जरकेंद्र की छत पर लगे हैं वायु प्रदूषण जांच उपकरणराणा प्रतापरांची. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूरे तामझाम से अलबर्ट एक्का चौक पर वाहन उत्सर्जन सह वायु प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की थी. शुरुआती दिनों में केंद्र पर वाहनों से हो रहे प्रदूषण की जांच की जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement