24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायनेस क्लब ऑफ रांची का वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न

हेडिंग : लायनेस ऑफ द इयर बनी गीता ओझाफोटो .. सुनील की ..संवाददाता, रांची लायनेस क्लब ऑफ रांची की ओर से मंगलवार को लायनेस हॉल में लायनेस क्लब 2014 -15 का वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं को विभिन्न खिताबों से नवाजा गया. उनको प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. […]

हेडिंग : लायनेस ऑफ द इयर बनी गीता ओझाफोटो .. सुनील की ..संवाददाता, रांची लायनेस क्लब ऑफ रांची की ओर से मंगलवार को लायनेस हॉल में लायनेस क्लब 2014 -15 का वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं को विभिन्न खिताबों से नवाजा गया. उनको प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. मौके पर 2014 -15 में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया. पुरस्कार समारोह में 20 सदस्याओं को 100 प्रतिशत अटेंडेस अवार्ड दिया गया. लायनेस ऑफ द इयर 2014 -15 का खिताब गीता ओझा को दिया गया. एक्टिव एंड सपोर्टिंग मेंबर अवार्ड संध्या चौधरी, पूर्णिमा घोष, शोभना चोपड़ा, पद्मा शर्मा, पूनम बाला, ममता सिन्हा, इंदू भदानी, विद्या, रजनी व माधुरी जैन को मिला. वहीं मोस्ट एक्टिव एंड सपोर्टिंग पास्ट प्रेसिडेंट सरोजनी मूर्ति, सरोज बाला, मीनाक्षी भगत, शिप्रा सहाय, मीना गेरा, शिवानी सिंह व पद्मा लोधा को दिया गया . मोस्ट एक्टिव एंड सपोर्टिंग पास्ट प्रेसिडेंट अवार्ड पूनम आनंद , रेखा जैन व रिंकू बनर्जी को दिया गया. अप्रिसिएशन अवार्ड संध्या चौधरी व रेणु बागला को, एक्सीलेंट अवार्ड रंजना कुमारी को मिला. साथ ही अध्यक्ष वंदिता अग्रवाल द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों को भी सम्मानित भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें