फोटो चान्हो 2 चर्च के समीप हंगामा करते लोग़आरोपी को टांगर छोड़ने की चेतावनीचान्हो़ चान्हो थाना क्षेत्र के टांगर स्थित एजी चर्च के समीप धर्म परिवर्तन के एक मामले को लेकर बजरंग दल व सरना समिति के लोगों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया़ उनलोगों का आरोप था कि चर्च में रहने वाले प्रचारक नवीन तिर्की प्रलोभन देकर क्षेत्र में धर्मानांतरण करा रहे हैं़ उनके कारण ही यहां के आठ-दस परिवार के लोगों ने ईसाई धर्म कबूल कर लिया है़ बजरंग दल व सरना समिति के कार्यकर्ता नवीन तिर्की को टांगर से वापस चले जाने की मांग कर रहे थे़ मामले की सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस के साथ इंस्पेक्टर बंधन बाखला वहां पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत किया़ बताया जा रहा है कि टांगर देशवाली के बंधना उरांव नामक युवक ने अपनी पत्नी के साथ हाल ही में ईसाई धर्म कबूल कर लिया है़ आरोप है कि इसमें प्रचारक नवीन तिर्की की ही मुख्य भूमिका रही है़ इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे टांगर एजी चर्च के समीप बजरंग दल व सरना समिति के लोग पहुंच गये और करीब ढ़ाई घंटे तक हंगामा किया. लोगों ने दो दिन के अंदर नवीन तिर्की को टांगर छोड़ देने की चेतावनी दी है़ इधर, नवीन तिर्की ने इस आरोप का निराधार बताया है़
BREAKING NEWS
धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर हंगामा
फोटो चान्हो 2 चर्च के समीप हंगामा करते लोग़आरोपी को टांगर छोड़ने की चेतावनीचान्हो़ चान्हो थाना क्षेत्र के टांगर स्थित एजी चर्च के समीप धर्म परिवर्तन के एक मामले को लेकर बजरंग दल व सरना समिति के लोगों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया़ उनलोगों का आरोप था कि चर्च में रहने वाले प्रचारक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement