रांची: यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित पूजा पंडाल में इस वर्ष श्रद्धालुओं को काल्पनिक स्वर्ण महल का दर्शन होगा. धनबाद से आये कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल व लाइटिंग का निर्माण किया जा रहा है. कोलकाता के मूर्तिकार सनातन सूत्रधार द्वारा मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. इस बार मां दुर्गा सिंहासन पर विराजमान नजर आयेगी. पूजा पंडाल के अंदर अन्य देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा का भी दर्शन होगा. इसके अलावा पूजा पंडाल के 100 मीटर के दायरे में रंग बिरंगी लाइट व वेपर लाइट लगायी जायेगी.
60 फीट ऊंचा होगा पंडाल : समिति द्वारा निर्मित इस पूजा पंडाल की ऊंचाई 60 फीट व चौड़ाई 40 फीट होगी. अध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष पूजा का बजट छह लाख रुपये रखा गया है.
आयोजन का 37 वां वर्ष : यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति के आयोजन का यह 37 वां वर्ष है. पूजा का आयोजन सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश वर्मा रिंकू, मंत्री अमरजीत गुप्ता, उप मंत्री डब्बू वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य लगे हुए हैं.