Advertisement
केंद्रीय सरना समिति ने की भुक्तभोगी से मुलाकात
थाना में कार्तिक तिग्गा को पीटने का मामला रांची : केंद्रीय सरना समिति ने अरगोड़ा की घटना की भर्त्सना करते हुए अरगोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार को बरखास्त करने की मांग की है. समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भुक्तभोगी कार्तिक तिग्गा से भी मुलाकात की. सदस्यों ने कहा कि आम आदमी द्वारा गुंडागर्दी की बात समझ […]
थाना में कार्तिक तिग्गा को पीटने का मामला
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने अरगोड़ा की घटना की भर्त्सना करते हुए अरगोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार को बरखास्त करने की मांग की है. समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भुक्तभोगी कार्तिक तिग्गा से भी मुलाकात की.
सदस्यों ने कहा कि आम आदमी द्वारा गुंडागर्दी की बात समझ में आती है, पर जिस पर जनता के जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेवारी है, उसके द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देने की बात समझ से परे है. किसी अंजान व्यक्ति द्वारा गलत सूचना देने पर क्या पुलिस को इतनी बर्बरता से पेश आना चाहिए?
इस मौके पर अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, बलकू उरांव, जयंत टोप्पो, निर्मल पाहन, जेम्स एक्का, सुखदेव उरांव, नकुल तिर्की, चरण बेसरा, हरि मिंज, आकाश उरांव, हेमंत कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि अरगोड़ा थानेदार विकास कुमार ने गुरुवार की रात कार्तिक तिग्गा नामक युवक को थाने के पिलर में बांधा और कमर के नीचे पीछे के हिस्से में इतनी लाठियां बरसायी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उस व्यक्ति पर किसी ने रंगदारी मांगने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement