चान्हो़ : चान्हो में चारा बरगढ़ा के समीप जंगल में एक बाघ के आने व उसके द्वारा एक मवेशी को मार दिये जाने के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं: बाघ के डर से आसपास के गांव के लोगों ने जंगल मे जाना छोड़ दिया है़ ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में चार दिन पूर्व इसी बाघ ने चारा गांव के गणोश यादव नामक के एक मवेशी को मार डाला था, जबकि बाघ के हमले में एक मवेशी घायल हुआ था.
इधर, सूचना मिलने पर शुक्रवार को रेंजर विश्वनाथ प्रसाद के नेतृत्व मे एक टीम ने जंगल में छानबीन की़ रेंजर ने बताया कि जंगल में बाघ के पैरों के निशान तो नहीं मिले, लेकिन वहां उसके द्वारा मवेशी को मार कर काफी दूर तक घसीटे जाने के निशान दिखे. चारा गांव के बलराम उरांव, सुनील उरांव व जंगल में लकड़ी लाने गयी मुनुवा देवी व चंद्रमणि देवी ने जंगल में बाघ देखने का दावा किया है़