27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी पूरे झारखंड में पर जांच केवल गुमला में

केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बनवायी सड़कों में गड़बड़ी का मामला – विधानसभा में पूरे राज्य में जांच कराने का मामला उठा था रांची : केंद्रीय एजेंसियों द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की जांच का दायरा केवल गुमला तक ही सीमित कर दिया गया है. राज्य के दूसरे जिलों में इसकी […]

केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बनवायी सड़कों में गड़बड़ी का मामला
– विधानसभा में पूरे राज्य में जांच कराने का मामला उठा था
रांची : केंद्रीय एजेंसियों द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की जांच का दायरा केवल गुमला तक ही सीमित कर दिया गया है. राज्य के दूसरे जिलों में इसकी जांच नहीं हो रही है, जबकि विधानसभा में राज्य की पूरी सड़कों में गड़बड़ी का मामला उठा था.
बाद में कमेटी केवल गुमला में जांच के लिए ही बनी. इतना ही नहीं, विभिन्न माध्यमों से राज्य के अन्य हिस्सों में भी गड़बड़ी की बातें सामने आती रही हैं, लेकिन हर बार जांच नहीं हुई. मामला धरा रह गया.
गुमला में पकड़ी गयी बड़ी गड़बड़ी : इधर विधानसभा कमेटी ने गुमला में जांच की, तो बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गयी. सड़क का एक लेयर गायब मिला. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. मंत्री ने भी इस पर कार्रवाई की बात कही है.
इन शिकायतों पर जांच तक नहीं हुई
– मांडर विधानसभा क्षेत्र की पूरी सड़कों की क्वालिटी को लेकर पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने मामला उठाया था. जांच की जिम्मेवारी भी दी गयी थी, पर बाद में जांच नहीं हुई
– तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भी घटिया क्वालिटी की बातें उठायी थी. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही संताल परगना में बरती जा रही अनियमितता की जांच को कहा था
त्न ओरमांझी की एक सड़क में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. तब इसकी जांच भी करायी गयी. गड़बड़ी भी पकड़ायी थी, लेकिन मामला दबा दिया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें