Advertisement
राजधानी में आपात सेवा सहित कई सहायता नंबर फेल
रांची: राज्य सरकार ने आम लोगों की सहायता व सुविधा के लिए कई नंबर जारी किये हैं. इनमें से कुछ टोल फ्री नंबर भी हैं, पर ये सभी नंबर न तो दुरुस्त हैं और न ही इन पर तत्काल फोन रिसीव करनेवाला है. यहां तक की महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले जारी मोबाइल नंबर […]
रांची: राज्य सरकार ने आम लोगों की सहायता व सुविधा के लिए कई नंबर जारी किये हैं. इनमें से कुछ टोल फ्री नंबर भी हैं, पर ये सभी नंबर न तो दुरुस्त हैं और न ही इन पर तत्काल फोन रिसीव करनेवाला है. यहां तक की महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले जारी मोबाइल नंबर 94317-00063 अब काम नहीं करता.
प्रभात खबर ने 17 जून को दिन के करीब 12 बजे से इन सभी नंबरों को अपने दूरभाष (0651-3053140) से चेक किया. इस दौरान आपात सेवा (इमर्जेसी सर्विस) का नंबर (1967) फेल मिला. वहीं बाल श्रम संबंधी जानकारी लेने-देने के लिए जारी टोल-फ्री नंबर 1800 3456 526 स्थायी रूप से सेवा वंचित पाया गया. आम लोग बड़ी उम्मीद से इन नंबरों पर संपर्क करते हैं. पर फोन डेड रहने, सेवा वंचित रहने तथा संपर्क होने पर भी जानकारी देने वाला न मिलने से उन्हें निराशा होती है. हो सकता है कि इनमें से कुछ नंबर के बदले दूसरा नंबर जारी किया गया हो, पर इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं है या इसका प्रचार-प्रसार कम किया गया है.
उत्पात होता रहा, पुलिस ने फोन नहीं उठाया
हिनू आइलेक्स के सामने मुख्य सड़क पर मंगलवार को छात्रों ने जम कर उत्पात मचाया. नशे में आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर बीयर की बोतल फोड़ी. मुख्य सड़क पर कांच बिखर गये. रात साढ़े नौ बजे से लगभग आधे तक ड्रामा चलता रहा. आइलेक्स में परिवार संग आये लोग किनारे खड़े हो कर नाजारा देखते रहे. इस दौरान लोगों ने पुलिस कंट्रोल नंबर 100 पर आधा दर्जन से अधिक फोन किया, लेकिन उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला. घटनास्थल से डोरंडा थाना मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर है. इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की जीप भी नहीं गुजरी. घटनास्थल पर मौजूद एचइसी निवासी राम कृष्ण ने बताया कि उन्होंने कई बार 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो उत्पात मचा रहे लोगों को पकड़ा जा सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement