23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह रोड जाम, हंगामा

खूंटी: चलती बस में सोमवार को एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास की घटना के बाद मंगलवार को खूंटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों के साथ आइडियल स्कूल समेत कई विद्यालयों के विद्यार्थी और शिक्षक नेताजी चौक के समक्ष पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया. सभी लोग विद्यार्थियों को सुरक्षा देने […]

खूंटी: चलती बस में सोमवार को एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास की घटना के बाद मंगलवार को खूंटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों के साथ आइडियल स्कूल समेत कई विद्यालयों के विद्यार्थी और शिक्षक नेताजी चौक के समक्ष पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया. सभी लोग विद्यार्थियों को सुरक्षा देने और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे.

इस दौरान मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा. बाद में एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने धरना पर बैठे लोगों को दोषी को सजा दिलाने और विद्यार्थियों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान करीब एक घंटे तक खूंटी का माहौल गरम रहा. इधर, भगत सिंह चौक के समक्ष भी सुबह आठ बजे से वाहनों को आड़े-तिरछा लगा कर लोगों ने रोड जाम कर दिया.

झाविमो नेता दिलीप मिश्र के नेतृत्व में लोग दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में खूंटी थानेदार बी दास, प्रदीप कुमार व मदन राय सदल वहां पहुंचे और ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. यहां लगभग एक घंटे तक लोगों ने नारेबाजी की. तोरपा रोड और हुटार चौक के समक्ष भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इधर, आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें