Advertisement
मांगों पर कार्रवाई नहीं, तो आंदोलन
डिप्लोमा इंजीनियरों का फैसला रांची : डिप्लोमा अभियंताओं ने फैसला लिया है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी, तो वे आंदोलन करेंगे. अभियंताओं का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकारी विभागों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब तक उनके साथ असहयोगात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस पर अभियंताओं […]
डिप्लोमा इंजीनियरों का फैसला
रांची : डिप्लोमा अभियंताओं ने फैसला लिया है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी, तो वे आंदोलन करेंगे. अभियंताओं का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकारी विभागों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब तक उनके साथ असहयोगात्मक कार्रवाई की जा रही है.
इस पर अभियंताओं ने क्षोभ प्रकट किया है. इस मुद्दे को लेकर डिप्लोमा अभियंता संघ ने राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय में बैठक भी की. बैठक में कहा गया कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करे. संघ के प्रचार सचिव प्रभू शंकर राम ने कहा कि पथ विभाग उनके लिए केंद्रीय सेवा शर्त हू-ब-हू लागू करे. बैठक में रामजी सिंह यादव, शेखर कुमार, अखिल भारतीय डिप्लोमा अभियंता महासंघ के उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement