Advertisement
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लेट एयरपोर्ट निदेशक करेंगे जांच
मुख्यमंत्री को सुबह 11.25 बजे जाना था डालटनगंज 20 मिनट लेट से उड़ा हेलीकॉप्टर एटीसी नहीं दे रहा था अनुमति रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेलीकॉप्टर 16 जून को करीब 20 मिनट लेट से उड़ा. कारण था कि एटीसी अनुमति नहीं दे रहा था. बताया गया कि एप्रोन खाली नहीं था. पार्किग में एयरफोर्स […]
मुख्यमंत्री को सुबह 11.25 बजे जाना था डालटनगंज
20 मिनट लेट से उड़ा हेलीकॉप्टर
एटीसी नहीं दे रहा था अनुमति
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेलीकॉप्टर 16 जून को करीब 20 मिनट लेट से उड़ा. कारण था कि एटीसी अनुमति नहीं दे रहा था. बताया गया कि एप्रोन खाली नहीं था. पार्किग में एयरफोर्स का विमान था. सीएम को मंगलवार को 11.25 डालटनगंज हेलीकॉप्टर से जाना था. वह 11.15 बजे स्टेट हैंगर में आ गये थे, पर उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिल रही थी. बाद में राज्य के चीफ पायलट के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह एटीसी ने हेलीकॉप्टर उड़ने की इजाजत दी. इस क्रम में करीब 20 मिनट की देरी हो गयी. सीएम 20 मिनट लेट से गये.
इधर इस मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. वीआइपी मूवमेंट में एटीसी की लापरवाही मानी गयी है. राज्य के चीफ पायलट सह नागर विमानन विभाग के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्र भेज कर जवाब मांगा है. उन्होंने लिखा है कि किन परिस्थितियों में सीएम के हेलीकॉप्टर के उड़ने में देर हुई. एटीसी के साथ समन्वय क्यों नहीं हो सका. किसकी लापरवाही से यह सब हुआ है. चीफ पायलट ने एयरपोर्ट निदेशक से पूरे मामले की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है.
क्या है मामला
बताया गया कि एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर उड़ने के लिए चार हेलीपैड है. वन अल्फा हेलीपैड सीएम के लिए है. इसी से उन्हें डालटनगंज जाना था. वन अल्फा पर एयरफोर्स का एब्रो विमान खड़ा था. जानकार बताते हैं कि जब भी सीएम को जाना होता है तो एक घंटा पहले ही हेलीपैड को खाली करा दिया जाता है.
पर सीएम के पहुंचने के बाद भी इसे खाली नहीं कराया जा सका था. इसके बाद चीफ पायलट एसपी सिन्हा ने एटीसी से बात कर नाराजगी जतायी. तब आनन-फानन में हेलीपैड खाली कराया गया. इसके बाद करीब 20 मिनट देर से सीएम उड़े.
क्या कहते हैं एयरपोर्ट निदेशक
कैप्टन एसपी सिन्हा का पत्र मिला है. पूरे मामले की जांच करा रहे हैं. किन कारणों से विलंब हुआ है, इसकी जांच करा कर सरकार को रिपोर्ट सौंप देंगे.
अनिल विक्रम, निदेशक बिरसा मुंडा एयरपोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement