25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक मुद्दों पर मिल कर काम करेंगी महिलाएं

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के अंतर्गत रांची : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के अंतर्गत चलने वाले आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को नामकुम और अनगड़ा में कलस्टर लेवल फेडरेशन की शुरुआत हुई. इसका उदघाटन ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव परितोष उपाध्याय ने किया. नामकुम और अनगड़ा में चार आजीविका महिला कलस्टर फेडरेशन […]

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के अंतर्गत
रांची : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के अंतर्गत चलने वाले आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को नामकुम और अनगड़ा में कलस्टर लेवल फेडरेशन की शुरुआत हुई. इसका उदघाटन ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव परितोष उपाध्याय ने किया. नामकुम और अनगड़ा में चार आजीविका महिला कलस्टर फेडरेशन बनाये गये. एक महीने में 20 फेडरेशन बनाने की योजना है.
सीएलएफ में 20 से 25 ग्राम संगठन जुड़े हैं. हर ग्राम संगठन में महिलाओं के 12 स्वयं सहायता समूह हैं. एक समूह में 15 महिलाएं कार्यरत हैं. फेडरेशन के निर्माण से अब महिलाएं सामाजिक मुद्दों पर मिल कर काम कर सकेंगी. गांव की महिलाओं को सरकारी सुविधाओं का पूर्ण रूप से पता चल पायेगा. फेडरेशन ग्राम संगठन पर निगरानी रखने एवं प्रशिक्षण देने का काम करेगा. फेडरेशन के निर्माण से अब महिलाएं ज्यादा लोन ले सकेंगी.
सामाजिक मुद्दों को निबटाने में मदद मिलेगी
हमने समूह के माध्यम से कई बार नशाखोरी बंद अभियान के तहत रैली निकाली. पर नशाखोरी फिर से शुरू हो गयी. अब सीएलएफ के जरिये हमारी एकता बढ़ेगी और सामाजिक मुद्दों को निबटाने में असर दिखेगा.
अनीता देवी
सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे
फेडरेशन के माध्यम से अब सरकारी अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे. समूह में मैं महिलाओं को लोन दिलवाने का काम करती हूं. अब महिलाओं को ज्यादा लोन मिल सकेगा जिससे महिलाएं अपना काम शुरू कर सकेंगी.
शांति देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें