रांची :25 सितंबर को बैंकों में हड़ताल नहीं होगी. बैंक संगठन, एसबीआइ प्रबंधन व भारत सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को समझौता हो गया. इसके बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के मो नईम व बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के कनक रंजन चौधरी ने बताया : समझौते में एसबीआइ में संबद्ध बैंकों के विलय नहीं करने का लिखित वादा किया गया है. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया.इससे पहले सोमवार को बैंककर्मियों ने रैली निकाली, आम सभा की. सरकार की नीतियों की आलोचना की.