रांची: सकरुलर रोड स्थित होटल लैंडमार्क के पास नाली के जाम होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. सड़क का आधा हिस्सा में गंदा पानी जमा है. बदबू से राहगीर परेशान हैं. नाला से कचरा निकाल कर सड़क किनारे रख दिया गया है.
पास में स्थित इलाहाबाद बैंक के पास डस्टबीन कचरे से भर गया है. मक्खियां भिनभिना रही हैं. कुत्ते गंदगी सड़क पर फैला दे रहे हैं.
लोग नाक-मुंह पर रूमाल रख कर चलने को विवश हैं. बारिश के बाद स्थिति और भी बदतर हो जा रही है. आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि नालियों में होटलों व दुकानों का भी कचरा डाल दिया जा रहा है. पानी की सही निकासी नहीं होने व कचरा सड़ जाने से दरुगध फैल रही है.