24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ेगा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का पद

पदवर्ग समिति से लौटने के बाद कैबिनेट में जायेगी संचिका रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के पदों में बढ़ोतरी की जा रही है. पद 1293 से बढ़ा कर 1506 किया जा रहा है, यानी 213 पद बढ़ाये जा रहे हैं. सबसे ज्यादा संयुक्त सचिव व कार्यपालक दंडाधिकारी के पदों में बढ़ोतरी की जा रही है. […]

पदवर्ग समिति से लौटने के बाद कैबिनेट में जायेगी संचिका
रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के पदों में बढ़ोतरी की जा रही है. पद 1293 से बढ़ा कर 1506 किया जा रहा है, यानी 213 पद बढ़ाये जा रहे हैं. सबसे ज्यादा संयुक्त सचिव व कार्यपालक दंडाधिकारी के पदों में बढ़ोतरी की जा रही है.
संयुक्त सचिव के करीब 59 पद बढ़ रहे हैं, कार्यपालक दंडाधिकारी के करीब 60 पदों में बढ़ोतरी की जा रही है.इस तरह उप सचिव/एडीएम रैंक में 26 व अवर सचिव/एसडीओ रैंक में 20 पदों की बढ़ोतरी की जा रही है.
बेसिक ग्रेड यानी बीडीओ/सीओ के पदों में भी बढ़ोतरी की गयी है. इनके ग्रेड में करीब 41 पदों को बढ़ाया जा रहा है. फिलहाल संचिका पदवर्ग समिति के पास पद सृजन के लिए भेजी गयी है. वहां से संचिका वापस आने के बाद इसे पास कराने के लिए कैबिनेट में भेजा जायेगा. विशेष सचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर और अधिक बढ़ोतरी की जानी थी, लेकिन सरकार ने समीक्षा के बाद यह फैसला लिया कि इनके पदों को ज्यादा नहीं बढ़ाया जायेगा. ऐसे में पूर्व के फैसले को बदलते हुए इनके पदों को कुछ कम कर दिया.
पहले जो निर्णय हुआ था, उसके मुताबिक विशेष सचिव का 15 पद करना था, लेकिन पांच घटा कर 10 किया जा रहा है. वहीं संयुक्त सचिव के पदों को बढ़ा कर 135 करना था, जबकि इसमें 15 की कटौती कर दी गयी और 120 पद ही रहने दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें