24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण कार्य विभाग ने काम कराने में जतायी असमर्थता

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना रांची : ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के करीब एक दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण नहीं करा सका. वर्षो से इन पुलों के लिए ठेकेदार नहीं मिले. मिले भी, तो काम पूरा नहीं कर सके. कुल मिला कर सारे काम आज भी लटके हुए हैं. ऐसे में ग्रामीण […]

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के करीब एक दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण नहीं करा सका. वर्षो से इन पुलों के लिए ठेकेदार नहीं मिले. मिले भी, तो काम पूरा नहीं कर सके. कुल मिला कर सारे काम आज भी लटके हुए हैं.
ऐसे में ग्रामीण कार्य विभाग पुल बनाने के काम से हाथ खड़ा कर लिया है. विभाग ने यह फैसला लिया है कि इसे पथ निर्माण विभाग को सुपुर्द कर दिया जाये.
पथ निर्माण विभाग इन पुलों का निर्माण करायेगा
चांडिल प्रखंड में कारीपाथर गांव में सुवर्णरेखा नदी पर पुल
गढ़वा के चिनिया में खुरीं के गायघाट में कनहर नदी पर पुल
अनगड़ा प्रखंड के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के नीचे गूगा नाला पर पुल एवं गार्डवाल
नीमडीह प्रखंड में सीमा से लावार के बीच शोभा नदी पर पुल
पलाम के चैनपुर में केचकी-अवसाने पथ पर कोयल नदी पर पुल
रांची के ओरमांझी के ग्राम सक्का और अनगड़ा प्रखंड के ग्राम साल्हन के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण
धनबाद के बलियापुर प्रखंड में सेंरसाकुंडी से चेलियामा, कारगली रोड के बीच दामोदर नदी पर पुल
चौपारण प्रखंड के मलकाना और लराही के बीच कोयल नदी पर पुल
गढ़वा के डंडा प्रखंड में डंडा एवं लालगढ़ के बीच कोयल नदी पर पुल
गढ़वा के भंडरिया में ग्राम उगरा से नाथनगर छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली कनहर नदी पर पुल
पलामू के चैनपर में कोयल नदी पर बसरिया एवं सुआ के बीच और सुआ की ओर रेलवे स्टेशन चियांकी पर पुल
गढ़वा के धुरकी के बालचौड़ा गांव में कनहर नदी पर पुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें