Advertisement
आंधी-पानी के कारण कई इलाके में बिजली गुल
33 केवी चुटिया व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से बिजली गुल नामकुम ग्रिड में हुई जोरदार फ्लैशिंग रांची : राजधानी में गुरुवार की रात आयी आंधी व तेज बारिश के कारण बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी है. 33 केवी चुटिया फीडर व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से रात 7.30 बजे से बिजली गुल है. इस […]
33 केवी चुटिया व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से बिजली गुल
नामकुम ग्रिड में हुई जोरदार फ्लैशिंग
रांची : राजधानी में गुरुवार की रात आयी आंधी व तेज बारिश के कारण बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी है. 33 केवी चुटिया फीडर व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से रात 7.30 बजे से बिजली गुल है. इस कारण चुटिया, चर्च रोड, करबला चौक रोड, गुदड़ी, स्टेशन रोड, सिरोमटोली, मेन रोड ,क्लब रोड सहित बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है.
जानकारी के अनुसार, नामकुम ग्रिड में जोरदार फ्लैशिंग हुई , जिसके बाद इस फीडर से आपूर्ति बंद कर दी गयी है. वहीं नामकमु, खेलगांव, कुसई, आरएमसीएच से कम बिजली ली जा रही है, जिस कारण बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है. विकास, टाटीसिल्वे व कोकर शहरी सब-स्टेशन से उपभोक्ता को बिजली पूर्ण रूप से नहीं मिल रही है.
वहीं हटिया ग्रिड से कई सब-स्टेशनों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी है. 33 केवी कांके ग्रिड व 33 केवी राजभवन से हटिया लाइन ब्रेक डाउन हो गया है. इस कारण इन दोनों सब-स्टेशनों को नामकुम ग्रिड से बैक फीड कर बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
बारिश के कारण कई सब स्टेशनों से एक घंटे तक बिजली की आपूर्ति रोक दी गयी थी. इस कारण बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. खबर लिखे जाने तक बारी-बारी से सभी सब-स्टेशनों में बिजली बहाल की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement