25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद केडी सिंह की कंपनी भी चिट फंड घोटाले में!

रांची: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक और सांसद केडी सिंह का नाम चिट फंड घोटाले में आ रहा है. जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची सीबीआइ जिन 27 कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है, उनमें टीएमसी सांसद केडी सिंह की कंपनी अल केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट […]

रांची: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक और सांसद केडी सिंह का नाम चिट फंड घोटाले में आ रहा है. जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची सीबीआइ जिन 27 कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है, उनमें टीएमसी सांसद केडी सिंह की कंपनी अल केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है. प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी के क्रम में सीबीआइ ने झारखंड पुलिस से सभी कंपनियों पर दर्ज मामले और जांच में मिले तथ्यों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं. इन कंपनियों पर अगले सप्ताह तक प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. रांची सीबीआइ(एसीबी) के एसपी एसके खरे को इस मामले में नोडल ऑफिसर बनाया गया है.

तृणमूल के दो सांसद पहले ही फंस चुके हैं : सांसद केडी सिंह की कंपनी अल केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी का आरोप है. केडी सिंह झारखंड से 2010 राज्यसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए थे. बाद में उन्होंने त्यागपत्र दे दिया और टीएमसी प्रत्याशी के रूप में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा पहुंचे.
केडी सिंह चिट फंड घोटाले में फंसनेवालेतीसरे टीएमसी सांसद होंगे. इससे पहले शारदा चिट फंड घोटाले में टीएमसी के कुणाल घोष और एस बोस फंस चुके हैं.
जिन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी है
सुराहा माइक्रो फाइनांस, सन प्लांट एग्रो ग्रुप, प्रयाग इंफोटेक हाइ राइज लिमिटेड, साइ प्रसाद प्रोपर्टीज लिमिटेड, फेडरल एग्रो कॉमर्शियल लिमिटेड, गुलशन निर्माण इंडिया लिमिटेड, तिरू बालाजी राइजिंग रियल स्टेट, अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड, धानोल्टी हेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज, संकल्प ग्रुप ऑफ कंपनीज, वियर्ड इंफ्रा स्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड, रूपहर्श मार्केटिंग लिमिटेड, सन शाइन ग्लोबल एग्रो, रामाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इनोरमस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सेला इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड, गीतांजलि उद्योग लिमिटेड, एमपीए एग्रो एनिमल्स लिमिटेड, जुगांतर रियल्टी लिमिटेड, एटीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज, केयर विजय म्यूचुअल बेनिफिट लिमिटेड, मातृभूमि मैन्युफैरिंग एंड मार्केटिंग, रोजवैली होटल एंड इंटरटेनमेंट, वर्धमान वेलफेयर सोसाइटी, अपना परिवार एग्रो फार्मिग, वारिस ग्रुप एंड अर्शदीप फाइनांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें