अजरुन ने गत मंगलवार को ही होटल मालिक से घर जाने के नाम पर रुपया लिया था. उसने होटल मालिक का नंबर भी लिया था, ताकि हजारीबाग पहुंच कर इसकी जानकारी मालिक को दे सके. स्थानीय लोगों के अनुसार अजरुन घर नहीं जाकर कुछ लोगों के साथ कहीं और निकला. बाद में स्थानीय लोगों ने देखा कि करमटोली तालाब में एक युवक का शव है. तब लोगों ने इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब के बाहर निकाल अपने कब्जे में कर लिया.
तालाब से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
रांची: लालपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे करमटोली तालाब से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त हजारीबाग निवासी अजरुन महली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर किसी तरह के जख्म का कोई निशान नहीं है. आशंका है कि युवक की मौत […]
रांची: लालपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे करमटोली तालाब से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त हजारीबाग निवासी अजरुन महली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर किसी तरह के जख्म का कोई निशान नहीं है. आशंका है कि युवक की मौत नशे की हालत में तालाब में गिरने से हुई है. हालांकि स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजरुन महली मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला है. वह रिम्स परिसर स्थित शौचालय के पीछे एक होटल में काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement