Advertisement
विदेश में काम कर रहे झारखंड के चिकित्सक देंगे मेदांता में सेवा
रांची: विदेश में सेवा दे रहे झारखंड के चिकित्सक मेदांता व अब्दुर्ररज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे. मिली जानकारी के अनुसार मेदांता प्रबंधन यह कोशिश कर रहा है कि झारखंड के रहनेवाले वे चिकित्सक जो देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनको यहां लाया जाये. उनको यहां लाने से उनकी सेवा […]
रांची: विदेश में सेवा दे रहे झारखंड के चिकित्सक मेदांता व अब्दुर्ररज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार मेदांता प्रबंधन यह कोशिश कर रहा है कि झारखंड के रहनेवाले वे चिकित्सक जो देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनको यहां लाया जाये. उनको यहां लाने से उनकी सेवा स्थायी होगी. वे तन-मन से अस्पताल में कार्य कर सकेंगे. ऐसे चिकित्सकों की तलाश शुरू कर दी गयी है, कुछ चिकित्सकों की सूची भी तैयार की गयी है.
चिकित्सकों एवं स्टॉफ को रखने का दिया प्रस्ताव
अब्दुर्ररज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल ने मेदांता के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि वह अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टॉफ की छंटनी न करें. मेदांता की ओर से पुराने चिकित्सकों एवं स्टॉफ को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए उनको गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भी भेजा जायेगा.
मेदांता ने शुरू किया प्रचार-प्रसार
अब्दुर्ररज्जाक अंसारी अस्पताल को संचालित करने की सहमति बनने के बाद मेदांता ग्रुप ने राजधानी में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. मेदांता ग्रुप की व्यावसायिक टीम शहर के सरकारी एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से संपर्क साध रही है. अस्पताल के चिकित्सकों को बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को मेदांता गु्रुप संचालित करेगा.
मेदांता ग्रुप से यह प्रस्ताव दिया गया है कि वह अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की छंटनी नहीं करे. आवश्यकता के अनुसार उनको प्रशिक्षित किया जाये.
सईद अहमद अंसारी, निदेशक परियोजना अब्दुर्ररज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement