28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम शुरू, शिक्षा मंत्री ने कहा रिटायरमेंट के माह में ही मिले लाभ

रांची: मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों व कर्मियों को उसी माह की आखिरी तारीख को रिटायरमेंट का लाभ दिया जाये. शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें कि रिटायर्ड शिक्षकों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे शिक्षक व कर्मचारी […]

रांची: मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों व कर्मियों को उसी माह की आखिरी तारीख को रिटायरमेंट का लाभ दिया जाये. शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें कि रिटायर्ड शिक्षकों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे शिक्षक व कर्मचारी को पेंशन अथवा बकाया भुगतान के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता न रहे. वह कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल परिसर में आयोजित पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ कर रही थीं. यह कार्यक्रम पिछले डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा था.
उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का दायित्व है. नैतिकता के ह्रास की वजह से समाज में तेजी से गिरावट आ रही है. अब प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से नैतिक शिक्षा की पढ़ाई होगी. 21 जून को योग दिवस मनाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि कोई बच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए. सभी के सहयोग से लक्ष्य पूरा किया जायेगा.
इससे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए राज्य में गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम संयोजक गंगा प्रसाद यादव ने विषय प्रवेश कराते हुए मंत्री के समक्ष पांच सूत्री मांगें रखी. मंत्री श्रीमती यादव ने सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया. मंच का संचालन रतन अग्रवाल ने किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर विधायक जीतू चरण राम, आरडीडीइ पोलिकार्प तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र, पूर्व प्राचार्य राम नारायण यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह, गोवर्धन कुमार अधिकारी, ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
हर जिले में पांच स्कूल बनेंगे मॉडल
प्रत्येक जिले के पांच सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. सभी जिलों में सुझाव पेटी रखी जायेगी, जिसमें लोग सुझाव दे सकेंगे. प्राप्त सुझाव के अनुसार विभाग कार्रवाई करेगा. डॉ यादव ने विद्यालय में शौचालय की जजर्र स्थिति को देखते हुए तत्काल दो यूनिट के निर्माण के लिए 66,000 रुपये की पहली किस्त (चेक) प्रधानाध्यापक को सौंपी. उन्होंने विद्यालय भवन की मरम्मत का निर्देश दिया. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए गोद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें