12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू राय ने घटिया खाद्य पदार्थो पर जतायी चिंता

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिख कर घटिया खाद्य पदार्थो तथा बोतलबंद पेय पदार्थो की बिक्री का मामला उठाया है. श्री राय ने उनसे जन स्वास्थ्य के मद्देनजर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है. श्री राय ने लिखा है कि राज्य में सभी जगह खाद्य […]

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिख कर घटिया खाद्य पदार्थो तथा बोतलबंद पेय पदार्थो की बिक्री का मामला उठाया है. श्री राय ने उनसे जन स्वास्थ्य के मद्देनजर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.
श्री राय ने लिखा है कि राज्य में सभी जगह खाद्य पदार्थो व बोतलबंद पेय पदार्थो की गुणवत्ता स्तरीय नहीं लगती है. मुङो नहीं पता कि राज्य में खाद्य व पेय पदार्थो की जांच प्रयोगशाला कितनी सुदृढ़ है.

आम लोगों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य-पेय मिल सके, इसके लिए प्रयोगशाला और जांच तंत्र का विस्तार आवश्यक है. जांच की प्रक्रि या भी निरंतर चलती रहनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में मंत्री श्री राय ने कहा है कि इसके पूर्व भी उन्होंने तथा उनके कार्यालय ने 11 मई, 22 मई और चार जून को स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर घटिया खाद्य पदार्थो की बिक्र ी की तरफ ध्यान दिलाया था.

श्री राय ने कहा है कि आठ जून को वे जमशेदपुर में अपने कार्यालय में बैठे थे. उसी दौरान आदित्यपुर के प्रसिद्ध उद्यमी गंगा प्रसाद शर्मा करीब आधा दर्जन लोगों के साथ आये और सेवन अप, पेप्सी की सीलबंद बोतल दिखायी, जिसमें कतिपय गंदे पदार्थ तैर रहे थे. श्री राय ने लिखा है कि उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य सचिव के. विद्यासागर से दूरभाष पर संपर्क किया. सचिव ने इस बोतल को जिला के एसीएमओ के पास जमा करने का सुझाव दिया.

श्री राय ने लिखा है कि अगले दिन नौ जून को जमशेदपुर से रांची आने के क्र म में छोटा गोविंदपुर के दो लोगों ने उन्हें फोन किया और पेप्सी कोला की छोटी बोतल में विजातीय पदार्थ होने की सूचना दी. मंत्री ने उन्हें भी इस बोतल को पूर्वी सिंहभूम के एसीएमओ के पास जमा करने को कहा, ताकि इसकी जांच हो सके. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि वे जन स्वास्थ्य के मद्देनजर इस मामले में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं. साथ ही जांच व्यवस्था को मजबूत बनाने और दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्रवाई करने का भी अनुरोध श्री राय ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें