आम लोगों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य-पेय मिल सके, इसके लिए प्रयोगशाला और जांच तंत्र का विस्तार आवश्यक है. जांच की प्रक्रि या भी निरंतर चलती रहनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में मंत्री श्री राय ने कहा है कि इसके पूर्व भी उन्होंने तथा उनके कार्यालय ने 11 मई, 22 मई और चार जून को स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर घटिया खाद्य पदार्थो की बिक्र ी की तरफ ध्यान दिलाया था.
श्री राय ने लिखा है कि अगले दिन नौ जून को जमशेदपुर से रांची आने के क्र म में छोटा गोविंदपुर के दो लोगों ने उन्हें फोन किया और पेप्सी कोला की छोटी बोतल में विजातीय पदार्थ होने की सूचना दी. मंत्री ने उन्हें भी इस बोतल को पूर्वी सिंहभूम के एसीएमओ के पास जमा करने को कहा, ताकि इसकी जांच हो सके. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि वे जन स्वास्थ्य के मद्देनजर इस मामले में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं. साथ ही जांच व्यवस्था को मजबूत बनाने और दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्रवाई करने का भी अनुरोध श्री राय ने किया है.