Advertisement
सीसीएल की लाडली योजना होगी शुरू
सीसीएल के नवनियुक्त निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा रांची : सीसीएल के नवनियुक्त निदेशक कार्मिक (डीपी) आरएस महापात्र ने कहा है कि सीसीएल के लाल की तर्ज पर सीसीएल की लाडली योजना शुरू की जायेगी. इसमें गरीब परिवार की लड़कियों की कंपनी अपने खर्च पर 11 व 12वीं की पढ़ाई करवायेगी. विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग […]
सीसीएल के नवनियुक्त निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा
रांची : सीसीएल के नवनियुक्त निदेशक कार्मिक (डीपी) आरएस महापात्र ने कहा है कि सीसीएल के लाल की तर्ज पर सीसीएल की लाडली योजना शुरू की जायेगी. इसमें गरीब परिवार की लड़कियों की कंपनी अपने खर्च पर 11 व 12वीं की पढ़ाई करवायेगी.
विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करायी जायेगी.
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए नवनियुक्त निदेशक श्री महापात्र ने कहा कि कंपनी में में कई चुनौतियां हैं. काम के कई आयाम भी हैं. उत्पादन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में काम करने की जिम्मेदारी है. यह लोगों के साथ-साथ सरकार की उम्मीद पर भी खरा उतरने का प्रयास है.
कोल इंडिया का लक्ष्य 2020 तक एक बिलियन टन उत्पादन का है,जबकि सीसीएल को 120 मिलियन टन तक पहुंचना है. इस लक्ष्य को पूरा करने में राज्य सरकार के सहयोग की जरूरत है. पर्यावरण क्लीयरेंस और जमीन क्लीयरेंस में सहयोग भी मिल रहा है. कई अन्य खदान शुरू करने की योजना है. कौशल विकास के लिए भुरकुंडा में आइटीआइ की शुरू की गयी है. इसे मजबूत किया जायेगा.
दवा और आवास की व्यवस्था होगी दुरुस्त : श्री महापात्र ने कहा कि सीसीएल के आवासीय परिसर की स्थिति दुरुस्त की जायेगी. इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. लोगों को शुद्ध पानी और स्वच्छ शौचालय मुहैया कराना कंपनी की जिम्मेदारी है. कंपनी के सभी स्टॉक होल्डर की समस्या दूर हो, यहीं प्रयास होगा. समाधान सेल अच्छा काम कर रहा है.
इसकी मॉनीटरिंग खुद सीएमडी करते हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जायेगा. बीपीएल अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है. अस्पतालों में दवा की कमी दूर करने के लिए 100 दवाओं का रेट कांट्रेक्ट हो गया है. जल्द ही कंपनी की सभी अस्पतालों में दवा पहुंचा दिया जायेगा.
खेल को बढ़ावा मिलेगा :श्री महापात्र ने कहा कि राज्य सरकार के साथ खेल विश्वविद्यालय को लेकर एमओयू हुआ है. इसमें सीसीएल की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी. कंपनी खेल को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement