Advertisement
सड़क उखाड़ कर बनाने का निर्देश, मंत्री नीलकंठ मुंडा ने दिया
गुमला में सड़क में गड़बड़ी की फिर से जांच रांची : ग्रामीण विकास सह ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने घटिया निर्माण वाली सड़क को उखाड़ कर बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इंजीनियरों से कहा है कि वे गुमला में खराब बनी सड़कों को गंभीरता से लें. उन्हें सूचना मिली है कि यहां […]
गुमला में सड़क में गड़बड़ी की फिर से जांच
रांची : ग्रामीण विकास सह ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने घटिया निर्माण वाली सड़क को उखाड़ कर बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इंजीनियरों से कहा है कि वे गुमला में खराब बनी सड़कों को गंभीरता से लें. उन्हें सूचना मिली है कि यहां केंद्रीय एजेंसियों द्वारा घटिया सड़क बनायी गयी है.
सड़क निर्माण के क्रम में एक लेयर ही गायब कर दिया गया है. ऐसे में इस मामले पर कार्रवाई होगी. मंत्री ने कहा कि हाल ही में विधायकों ने जांच भी की थी. जांच में गड़बड़ी पायी गयी है. ऐसी स्थिति में इसकी दोबारा जांच करायी जायेगी. सारे पहलुओं को बारीकी से देखने को कहा गया है. जांच के लिए यहां से टीम भेजी जायेगी. अगर गड़बड़ी की बात सामने आयी, तो कंपनियों को सड़क खोद कर दोबारा बनाना होगा.
मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि ठेकेदारों व एजेंसियों द्वारा ग्रेड वन व टू का काम कर दिया जाता है, पर बिटुमिंस का काम करने में आना-कानी की जाती है. ठेकेदार इस काम से इसलिए भागता है कि इसमें ज्यादा राशि लगती है. वहीं कच्च काम में काफी कम पैसा लगता है.
ऐसे में ग्रेड वन व टू का काम करके पैसा ले लिया जाता है. बाद में काम लटकाया जाता है. मंत्री ने कहा कि राज्य की सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. हर हाल में सड़क निर्माण का स्तर सुधारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement