रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से पांच करोड़ लेवी और जान से मारने की धमकी देने की खबर का खंडन किया है. पीएलएफआइ ने कहा है कि संगठन की ओर से ऐसी कोई धमकी नहीं दी गयी है. यह किसी शरारती तत्व का काम है. आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ की ओर से कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से लेवी की मांग की गयी है. यही नहीं लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी उन्हें दी गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुद को पीएलएफआइ का झारखंड-बंगाल रीजन का जोनल एरिया कमांडर बतानेवाले माइकल राज कुजूर ने पिछले माह 15 तारीख को कार्डिनल को पत्र भेजा था. पत्र के जरिये कार्डिनल से 15 दिन के अंदर पांच करोड़ रूपये की मांग की गयी थी. पत्र में कार्डिनल को पैसे लेकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी के बड़ा बगान स्थित बजरंग बली मोड़ के पास आकर अमित नामक व्यक्ति से संपर्क करने को कहा गया था. पत्र में अमित का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था.
सूत्रों के अनुसार इसके कुछ ही दिन बाद कार्डिनल के निजी सचिव को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. उसने फिर से पांच करोड़ की लेवी मांगी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद चर्च ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
मामले की जांच सोमवार को सिटी डीएसपी सनत कुमार सोरेन ने खुद की. उन्होंने लोअर बाजार थाने को मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. जिस नंबर से फोन आया उसके धारक के नाम और पते के सत्यापन के लिए पुलिस ने तकनीकी शाखा को जानकारी उपलब्ध करायी है.