Advertisement
सूरत व लखनऊ के लिए चेंबर ने की ट्रेनों की मांग
रांची : रांची रेल मंडल के अधिकारियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के बीच रांची रेलवे स्टेशन स्थित वीआइपी लाउंज में बैठक हुई. बैठक में चेंबर ने कोलकाता से खुलनेवाली दुरंतो एक्सप्रेस का टाटा में ठहराव समेत सूरत व लखनऊ के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावा हटिया हावड़ा ट्रेन […]
रांची : रांची रेल मंडल के अधिकारियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के बीच रांची रेलवे स्टेशन स्थित वीआइपी लाउंज में बैठक हुई. बैठक में चेंबर ने कोलकाता से खुलनेवाली दुरंतो एक्सप्रेस का टाटा में ठहराव समेत सूरत व लखनऊ के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने की मांग की.
इसके अलावा हटिया हावड़ा ट्रेन का लिंक हावडा-हैदराबाद से अलग करने की बात रखी. बैठक में ट्रेनों व स्टेशनों की साफ सफाई, पीआरएस काउंटरों में हो रही भीड़ सहित अन्य मुद्दे पर भी चर्चा हुई. रेल अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोले जायेंगे.
हटिया व रांची में बेड रोल की यंत्रीकृत धुलाई हो रही है, जिससे अब बेड रोल गंदा मिलने की शिकायत कम हुई है. उन्होंने कहा कि उनके स्तर का जो भी मामला है, उसका यहीं निदान निकाला जायेगा.अन्य मांगों को रेलवे बोर्ड में संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया जायेगा.
बैठक में वरीय मंडल वाणज्यिक प्रबंधक नीरज कुमार, एस एस नारायनन सदस्य सिविल इंजीनियरिंग रेलवे बोर्ड , बिपिन कुमार चीफ इंजीनियरिंग (टी एम) गार्डेनरीच, विशाल आनंद वरीय मंडल अभियंता समन्वय समेत चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रत्न मोदी, पवन शर्मा , विनय अग्रवाल, कुणाल आजमानी, मुकुल तनेजा, डॉ रवि भट्ट, काशी प्रसाद कनोई , सोनी मेहता व शशांक भारद्वाज उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement