Advertisement
एक जुलाई से आठ जिलों में खाद्य सुरक्षा पर विचार
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, तैयारीवाले जिलों में अधिनियम लागू करने का निकालेंगे रास्ता मंत्री सरयू राय ने चरणबद्ध तरीके से अधिनियम लागू करने की इजाजत मांगी रांची : खाद्य सुरक्षा की तैयारी को शनिवार को कमतर बताते हुए एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम शुरू करने से इनकार करने वाले केंद्रीय खाद्य आपूर्ति […]
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, तैयारीवाले जिलों में अधिनियम लागू करने का निकालेंगे रास्ता
मंत्री सरयू राय ने चरणबद्ध तरीके से अधिनियम लागू करने की इजाजत मांगी
रांची : खाद्य सुरक्षा की तैयारी को शनिवार को कमतर बताते हुए एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम शुरू करने से इनकार करने वाले केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान रविवार को नरम दिखे. होटल बीएनआर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरयू राय ने आठ जिलों में खाद्य सुरक्षा की तैयारी पूरी कर लेने की बात कही है. झारखंड के कुछ जिलों में नक्सल समस्या भी है.
इस पर मैंने उनसे कहा है कि वह 12-13 जून को दिल्ली आयें. अपने अधिकारियों के साथ बात करके झारखंड को विशेष राज्य मानते हुए तैयारी वाले जिलों में खाद्य सुरक्षा लागू करने का रास्ता निकाला जायेगा. इन जिलों में दुमका, देवघर, जामताड़ा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ व खूंटी जिले शामिल हैं.
इस घोषणा के बाद राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने भी राहत की सांस ली. वह शनिवार से ही कर रहे थे कि विधानसभा में हमलोगों ने एक जुलाई से अधिनियम लागू करने की घोषणा कर दी है, इसलिए राज्य में चरणबद्ध तरीके से अधिनियम लागू करने की इजाजत दी जाये. इससे पहले श्री पासवान ने मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां गिनायी. कहा कि मोदी के विदेश दौरे से भारत की अलग छवि बनी है तथा देश का मस्तक ऊंचा हुआ है. लोग कहते थे कि यह सरकार पूंजीपतियों की होगी.
पर जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन सुरक्षा योजना जैसे कार्यक्रम से यह बात खारिज हो गयी है. यह भी कहा कि मोदी सरकार के एक वर्ष के दौरान देश में सांप्रदायिकता पर काबू है. दलितों के सम्मान के लिए भी सरकार काम कर रही है. बाबा साहब आंबेडकर की जन्म स्थली (महु, मध्य प्रदेश), जहां उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि ली (लंदन), जहां उन्होंने संविधान लिखा (दिल्ली), जहां उन्होंने दीक्षा ली (नागपुर) तथा जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ (मुंबई) को राष्ट्रीय स्मारक बनाने और विकसित करने पर काम हो रहा है.
मंत्री सरयू राय के आग्रह पर बनी बात
रांची : रांची के होटल बीएनआर में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की. उन्होंने श्री पासवान को बताया कि राज्य के आठ जिले में अधिनियम लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन आठ जिलों में लाभुकों का पूरा विवरण 12 जून तक वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा.
अन्य सात जिलों में भी इस माह के अंत तक लाभुकों की सूची का सत्यापन ग्राम सभाओं से होने के बाद इसे भी 30 जून तक वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. शेष नौ जिलों में भी कार्य प्रगति पर है और इसे 31 जुलाई के पहले पूरा कर लिया जायेगा. इस प्रकार सरकार आठ जिलों में एक जुलाई से, सात जिलों में 15 अगस्त और नौ जिलों में 31 अगस्त से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने की स्थिति में है.
श्री राय ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जो जिले खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने की स्थिति में हैं, उनमें एक जुलाई से इसे लागू करने की अनुमति दी जाये. केंद्रीय मंत्री ने श्री राय के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वे दिल्ली जाकर इसपर निर्णय लेंगे. उन्होंने श्री राय को राज्य के खाद्य सचिव के साथ 13 जून को दिल्ली बुलाया है, जहां पर विभागीय अधिकारियों से विमर्श के उपरांत इस बारे में घोषणा की जायेगी.
खाद्यान्न उपलब्ध कराने में मदद करेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास से केंद्रीय मंत्री ने की मुलाकात, कहा
रांची : केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि वह राज्य को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ ही इसके वितरण व्यवस्था में सहयोग करेंगे. इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनका मंत्रलय जरूरी सहयोग करेगा. उनका मंत्रलय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. केंद्र सरकार झारखंड की खाद्य अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में पूरा मदद करेगी. श्री पासवान ने उक्त बातें रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सीएम आवास में शिष्टाचार भेंट के दौरान कही.
श्री पासवान ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर झारखंड सरकार का प्रयास उत्साहवर्धक है. राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की पूरी टीम राज्य के जिलों में एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है. उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरतने व कालाबाजारी रोकने में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग की सराहना की. साथ ही कहा कि बायोमिट्रिक सिस्टम से जन वितरण प्रणाली के संचालन की दिशा में किया जा रहा प्रयास भी बेहतर है.
चुनाव की घोषणा के बाद सीटों का बंटवारा : पासवान
रांची. लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी व भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे पर बात चुनाव की घोषणा के बाद होगी. हमारे बीच कोई समस्या नहीं है.
श्री पासवान पत्रकारों से बात कर रहे थे. नीतीश व लालू के बीच गंठबंधन की चल रही कोशिशों के बारे में उन्होंने पुरानी बात दोहरायी, कहा : दिल मिलेगा, तभी दो दल मिलेंगे. यह गंठबंधन सात जन्म में भी नहीं होने वाला है. नीतीश व लालू के बारे उन्होंने कहा कि ये डरे हुए तथा फंसे हुए लोग हैं.
लालू को अब यादव लोग भी अपना नेता नहीं मानते हैं. उधर नीतीश का अपना कोई वोट नहीं है. नीतीश ने जीतन राम मांझी को भी बेइज्जत किया है. श्री पासवान ने कहा कि हम बिहार के लोगों से अपील करते हैं कि वे इस बार के विधानसभा चुनाव में जाति-धर्म से ऊपर उठ कर एनडीए को वोट दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement