Advertisement
रिम्स में फर्श पर इलाज
मरीजों के लिए बेड तो दूर, गद्दे की व्यवस्था भी नहीं वार्ड में बेड हैं 24 पर मरीज भरती हैं 42 रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को फर्श पर अपनी चादर बिछा कर इलाज कराना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन द्वारा गद्दा उपलब्ध नहीं कराया […]
मरीजों के लिए बेड तो दूर, गद्दे की व्यवस्था भी नहीं
वार्ड में बेड हैं 24 पर मरीज भरती हैं 42
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को फर्श पर अपनी चादर बिछा कर इलाज कराना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन द्वारा गद्दा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. रविवार को रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की यूनिट में ऐसी स्थिति देखने को मिली. मरीज गरम फर्श पर अपनी पतली चादर पर इलाज करा रहे थे. हालांकि रिम्स प्रबंधन का कहना है कि मरीजों की अत्यधिक संख्या होने के कारण बेड उपलब्ध नहीं हो पाया है.
रिम्स के डॉ सीबी शर्मा की यूनिट में मरीजों के लिए 24 बेड उपलब्ध हैं, लेकिन रविवार को मरीज थे 42 से ज्यादा. दोपहर दो बजे के बाद 17 नये मरीजों को यूनिट में इलाज के लिए भरती किया गया. शाम तक भी मरीजों की भरती होने का सिलसिला जारी था. नर्स भी मरीजों की देखभाल में परेशान थी.
कमरे में बंद थे दर्जनों गद्दे
मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की यूनिट के एक कमरे में दर्जनों गद्दे रखे हुए थे, लेकिन मरीजों को अपनी चादर बिछानी पड़ रही थी. अगर मरीजों को इसे उपलब्ध करा दिया जाता, तो गर्म फर्श पर मरीजों को घंटों इलाज नहीं कराना पड़ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement