Advertisement
आक्रोशित लोगों ने कृषि मंत्री को घेरा
पालोजोरी/रांची : शनिवार को चितरा से पालोजोरी जाने के क्रम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के सुरक्षा दस्ते में शामिल बोलेरो में सवार सुरक्षा गार्ड ने रघुनाथपुर गांव के पास एक ट्रक सह-चालक की पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया व मंत्री के खिलाफ नारे लगाये. जानकारी मिलने […]
पालोजोरी/रांची : शनिवार को चितरा से पालोजोरी जाने के क्रम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के सुरक्षा दस्ते में शामिल बोलेरो में सवार सुरक्षा गार्ड ने रघुनाथपुर गांव के पास एक ट्रक सह-चालक की पिटाई कर दी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया व मंत्री के खिलाफ नारे लगाये. जानकारी मिलने पर काफिले से आगे निकल चुके मंत्री वापस आये व घायल ट्रक सह-चालक समुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए बरजोड़ी ले गये. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. आक्रोशित लोगों को हटाने का प्रयास किया गया.
मंत्री घायल का इलाज कराने के बाद जब पुन: रघुनाथपुर पहुंचे, तो आक्रोशित लोगों ने मंत्री को घेर लिया. लोग मंत्री के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद मंत्री ने सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने व अपने वेतन से 10 हजार रुपया आर्थिक सहायता के रूप में देने की घोषणा की.इसके बाद प्रशासन ने मंत्री को सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से पालोजोरी पहुंचाया. दो घंटे बाद जाम हटाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement