22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की समस्याएं उठायें : सुदेश

पुस्तक ‘झारखंड : आदिवासी विकास का सच’ का लोकार्पण रांची : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि आदिवासियों की समस्याओं को जब तक राजनीतिक विषय नहीं बनाया जायेगा, उसका समाधान भी नहीं हो सकेगा. आदिवासी समाज जिन विषयों पर आज चर्चा कर रहा है, उसी समाज का एक […]

पुस्तक ‘झारखंड : आदिवासी विकास का सच’ का लोकार्पण
रांची : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि आदिवासियों की समस्याओं को जब तक राजनीतिक विषय नहीं बनाया जायेगा, उसका समाधान भी नहीं हो सकेगा.
आदिवासी समाज जिन विषयों पर आज चर्चा कर रहा है, उसी समाज का एक बड़ा हिस्सा उन विषयों से अनभिज्ञ है. प्रभाकर तिर्की ने अपनी पुस्तक में राजनेता व साहित्यकार के रूप में आदिवासी समाज के मुद्दों को प्रस्तुत किया है, यह आसान काम नहीं था. सुदेश महतो शनिवार को एक्सआइएसएस सभागार में प्रभाकर तिर्की की पुस्तक ‘झारखंड : आदिवासी विकास का सच’ के लोकार्पण पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज में मानव समाज के तीन सर्वश्रेष्ठ मूल्य समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा मौजूद हैं. यह दुर्भाग्य है कि आदिवासी समाज अपने अधिकारों व विरासत को नहीं जानते हैं. जिस दिन वे इन बातों को समङोंगे वे दुनिया के सामने खुद को अभिव्यक्त कर पायेंगे. साहित्यकार डॉ बीपी केसरी ने कहा कि प्रभाकर तिर्की ने अपनी पुस्तक के माध्यम से एक गंभीर विषय को छुआ है.
यह पुस्तक एक लैंडमार्क की तरह है. पूरी दुनिया में अपने स्वाभिमान व अस्तित्व के लिए आदिवासी समाज ने सबसे ज्यादा कुरबानियां दी है. महिला आयोग की पूर्व सदस्य वासवी ने कहा कि पांचवीं अनुसूची व झारखंड के संदर्भ में यह पहली पुस्तक है. हालांकि यह पुस्तक संपूर्ण नहीं है. विधायक कमल किशोर भगत, मरियानुस जोसफ, साहित्यकार महादेव टोप्पो, पत्रकार गोकुल बसंत ने भी संबोधित किया.
पांचवीं अनुसूची पर केंद्रित है पुस्तक
प्रभाकर तिर्की की यह पुस्तक नौ अध्यायों में है. मुख्यत: इस पुस्तक में पांचवीं अनुसूची के ऐतिहासिक पहलू, झारखंड में पांचवीं अनुसूची की प्रासंगिकता, पांचवीं अनुसूची के अनुपालन नहीं होने से हो रहे नुकसान पर चर्चा की गयी है. इसके अलावा जनजातीय परामर्शदात्री परिषद की स्थिति व अन्य बातों पर प्रकाश डाला गया है. एक अध्याय है, जिसमें अलग से रेड इंडियंस व उनकी परिस्थितियों के बारे में चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें