रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गयी है. मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए जैक कार्यालय से आवेदन पत्र आठ से दस जून तक वितरित किया जायेगा.
परीक्षार्थी विद्यालय में आठ से 13 जून तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. 18 से 20 जून तक विलंब शुल्क के साथ विद्यालय में आवेदन पत्र जमा लिया जायेगा. जैक कार्यालय में 15 से 17 जून तक बिना विलंब शुल्क के साथ व 22 व 23 जून को विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा लिया जायेगा. संताल परगना प्रमंडल के स्कूल-कॉलेज के लिए आवेदन पत्र क्षेत्रीय कार्यालय दुमका, पलामू प्रमंडल के लिए शाखा कार्यालय मेदिनीनगर से दिया जायेगा.