Advertisement
बड़गाईं में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
रांची : सदर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित बड़गाईं मोहल्ला में रहनेवाले विकास महतो (22) को छेड़खानी का आरोप लगा कर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसे परिजनों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराया, जहां शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गयी. विकास के साथ मारपीट […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित बड़गाईं मोहल्ला में रहनेवाले विकास महतो (22) को छेड़खानी का आरोप लगा कर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसे परिजनों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराया, जहां शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गयी.
विकास के साथ मारपीट करने का आरोप फुचका टोली निवासी सुरेश उरांव, गोविंद उरांव, मिथुन उरांव और एक युवती पर लगा है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद विकास के घर में मातम का माहौल है.
इधर, पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि विकास ने एक युवती के साथ छेड़खानी की थी, जिस वजह से उसके साथ मारपीट की गयी थी.
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात घटी. विकास के भाई प्रकाश महतो के अनुसार विकास चार जून की रात करीब नौ बजे बाइक लेकर घर से निकला था. इसी दौरान फुचका टोली पहाड़ी के निकट सुरेश उरांव व अन्य ने उसके साथ मारपीट की. बाद में उसे मरा हुआ समझ कर पहाड़ी के नीचे खेत में फेंक दिया. अहले सुबह लोगों ने विकास को घायल देखा और परिजनों को सूचना दी. तब परिजनों ने उसे मेडिका अस्पताल में भरती कराया. वहां इलाज के क्रम में शाम में उसकी मौत हो गयी.
युवती ने दिया लिखित बयान
पुलिस ने प्रकाश महतो के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि युवती ने पुलिस को लिखित देते हुए कहा है कि विकास उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. उसने जब शोर मचाया, तब उसके भाई आ गये. वहां बारात भी आयी थी. शोर सुन कर बारात में आये कई लोग भी वहां पहुंच गये और विकास के साथ मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement