Advertisement
स्थानीय नीति की मांग को लेकर 28 को झारखंड बंद
रांची : स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों के तत्वावधान में 28 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को बंद की तैयारियों को लेकर धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि रघुवर दास की […]
रांची : स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों के तत्वावधान में 28 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को बंद की तैयारियों को लेकर धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि रघुवर दास की सरकार ने कहा था कि वह एक महीने के अंदर स्थानीय नीति बनायेगी. पर कई महीने बीत गये स्थानीय नीति पर कोई चर्चा नहीं है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में आंध्र प्रदेश की तर्ज पर स्थानीय नीति बनना चाहिए. बंधन तिग्गा ने कहा कि 28 जून को होने वाली सचिवालय सहायक की परीक्षा की तिथि बढ़नी चाहिए. अभी तक स्थानीय नीति की घोषणा नहीं हुई है. बिना स्थानीय नीति के हम नियुक्ति परीक्षाओं को नहीं होने देंगे. आदिवासी जनपरिषद के प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी मूलवासी एकता जरूरी है. बंद को सफल बनाने के लिए आदिवासी व मूलवासी संगठन सड़कों पर उतरेंगे. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के राजू महतो ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षो में सभी राजनीतिक पार्टियों का चेहरा हमने देखा है.
झारखंडी मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा झारखंड नामधारी पार्टियों की मंशा भी साफ नहीं है.समन्वय समिति का गठन: बंद को सफल बनाने के लिए आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति का गठन किया गया है. समिति का अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा को बनाया गया है.
संयोजक मंडली में राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा, एस अली, सुशील उरांव, लाल विजय नाथ शाहदेव, सुनील प्रमाणिक, दीपक महतो, पंकज मंडल, राजेश महतो, वीरेंद्र जायसवाल, अभय भुंटकुंवर, सलेस्टीन कुजूर, शैलेंद्र कुमार महंथी, बहादुर बेदिया, मो एकराम को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement