Advertisement
हुई बारिश, 15 के बाद मॉनसून, राज्य में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू
रांची : झारखंड में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो गयी है. शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. सुबह में तेज धूप खिली हुई थी. 12 बजे के आसपास राजधानी के करीब-करीब सभी इलाकों में बारिश हुई. केरल में भी पांच जून को मॉनसून की पहली बारिश हुई. इसकी घोषणा मौसम विज्ञान विभाग […]
रांची : झारखंड में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो गयी है. शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. सुबह में तेज धूप खिली हुई थी. 12 बजे के आसपास राजधानी के करीब-करीब सभी इलाकों में बारिश हुई. केरल में भी पांच जून को मॉनसून की पहली बारिश हुई. इसकी घोषणा मौसम विज्ञान विभाग ने कर दी है. झारखंड में 10 से 12 दिनों के अंदर मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद है.
केरल में मॉनसून की बारिश अनुमानित तिथि से पांच दिनों के बाद आयी है. दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला ने बताया कि केरल में एक-दो दिनों तक मॉनसून के ज्यादा सक्रिय रहने की उम्मीद है. इसके बाद इसकी गति थोड़ी धीमी हो जायेगी. गति धीमी होने के कारण दूसरे राज्यों में इसके आने की रफ्तार भी थोड़ी धीमी रहेगी. 10 जून के बाद मॉनसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद है. इसका असर झारखंड के आसपास भी रहेगा. अभी मॉनसून की पहली बारिश का असर केरल के साथ-साथ कर्नाटक, दक्षिणी लक्षदीप, सेंट्रल कर्नाटक, अरुणाचल, असम आदि राज्यों व क्षेत्रों में ज्यादा है.
गरमी से मिली राहत
सुबह तेज धूप के कारण गरमी थी. बारिश होने के कारण गरमी से लोगों को राहत मिली. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेसि रहा. एक मिमी के करीब बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को भी राजधानी में बारिश होने का पूर्वानुमान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement