19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित करें

सभी सरकारी भवनों में तड़ित चालक लगाये जायेंगे मुख्यमंत्री निर्देश दिया कि अब से राज्य में जो भी सरकारी भवन बने, उसमें तड़ित चालक लगाया जाना अनिवार्य हा.े साथ ही पूर्व के बने भवनों में भी तड़ित चालक की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालकों की व्यवस्था करने का निर्देश […]

सभी सरकारी भवनों में तड़ित चालक लगाये जायेंगे
मुख्यमंत्री निर्देश दिया कि अब से राज्य में जो भी सरकारी भवन बने, उसमें तड़ित चालक लगाया जाना अनिवार्य हा.े साथ ही पूर्व के बने भवनों में भी तड़ित चालक की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालकों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सीएम ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद एवं साहेबगंज के साथ-साथ अन्य आवश्यक स्थानों पर गोताखोर एवं लाइफबोट सहित आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया कि धनबाद में राज्य आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाये. सीएम ने एक माह के अंदर राज्य स्तर पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर) स्थापित करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी 24 जिलों में जिला स्तर पर जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया. वह शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एसडीएमए) की बैठक को संबोधित कर रहे थे. एसडीएमए की यह बैठक करीब चार साल बाद हो रही थी. पहली बैठक 20.4.2011 को हुई थी.
बैठक में कहा गया कि स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स बन चुका है. एक माह में इनका प्रशिक्षण आरंभ हो जायेगा. प्रत्येक जिलों में सौ लोगों को सिविल डिफेंस वोलेंटियर के रूप में रखने का निर्देश दिया गया. इन्हें नियमित रूप से प्रशिक्षण देने और स्थानीय आपदा में इस्तेमाल करने की बात कही गयी है. खासकर पूजा त्योहार के दौरान भीड़ प्रबंधन में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. रांची में ही इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. धनबाद में झारखंड इंस्टीटय़ूट ऑफ माइनिंग डिजास्टर मैनेजमेंट खोलने पर सहमति दी गयी है.
बैठक में मंत्री आपदा प्रबंधन सीपी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, आपदा प्रबंधन सचिव एके मिश्र, सीएम के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें